Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बहराइच- लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, डंपर और कार में जोरदार टक्कर

बहराइच- लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, डंपर और कार में जोरदार टक्कर

पटना। बहराइच- लखनऊ हाइवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल […]

Advertisement
major road accident
  • February 11, 2025 11:21 am IST, Updated 10 months ago

पटना। बहराइच- लखनऊ हाइवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल है। इस दर्दनाक हादसे में मृतक लोग दवाई लेने के लिए कैमिस्ट की दुकान पर जा रहे थे।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया

इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिससे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा के निवासी अबरार सेना में जवान थे। मंगलवार को वो पिता गुलाम हजरत की दवा लेने कार से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रुकैया, मां फातिमा और एक माह की बेटी हानिया भी साथ में थी। इस दौरान बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर करीम बेहड के निकट गुप्ता ढाबा के पास कैसरगंज की ओर से आ रहे एक डम्पर उनकी कार में टक्कर मार दी।

गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस में बैठे एक ही घर के 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस हादसे में घायल एक महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाल हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना मे 4 लोगो की मौत हो गई है।

ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा

वहीं एक महिला गम्भीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक गाडी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से डंपर को जब्त कर लिया है। वहीं डंपर चालक को ढूढ़ने में लग गई है। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है।


Advertisement