Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • पूर्णिया जिले के लॉज में लगी भीषण आग, 35 कमरों में रहे थे छात्र

पूर्णिया जिले के लॉज में लगी भीषण आग, 35 कमरों में रहे थे छात्र

पटना। बिहार के पूर्णिया में लॉ कालेज रोड पर स्थित प्राइवेट लॉज में अचानक से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे आग 35 कमरों तक पहुंच गई। इस आग की चपेट में आने से 2 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट […]

Advertisement
fire broke out in a lodge
  • February 11, 2025 11:04 am IST, Updated 4 weeks ago

पटना। बिहार के पूर्णिया में लॉ कालेज रोड पर स्थित प्राइवेट लॉज में अचानक से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे आग 35 कमरों तक पहुंच गई। इस आग की चपेट में आने से 2 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग के बीच कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट

इस दौरान आधा दर्जन गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। आग लगने की घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना सुबह 9.30 बजे हुई। इस घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के 25 मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची। जिसके बाद जाकर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझती तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस घटना में छात्रों के सर्टिफिकेट, किताबे और कपड़े सब जलकर राख हो गए।

इन जगहों से छात्र आए थे

लॉज में टोटल 35 कमरे थे। जिसमें से एक कमरे में कोचिंग की जाती थी। वहीं बाकी के कमरे में ज्यादातर छात्र रहते थे। एक कमरे में कारोबारी और दूसरे कमरे में प्राइवेट नौकरी करने वाले रह रहे थे। लॉज में रहने वाले छात्र जानकीनगर, धमदाहा, भवानीपुर, अररिया और कुरसेला आदि जगहों से आए थे। बता दें कि लॉज के मालिक कही बाहर रहते हैं। छात्र छोटू कुमार ही लॉज की देखभाल करता है। इग्नू से पीजी कर रहे छात्र मुकेश के कमरे में बिजली मीटर लगा है। जिसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ

जब कमरे में आग लगी तो छात्र कोचिंग के लिए गया हुआ था। आग लगते ही सिलेंडर फटने लगा, जिससे लॉज में रह रहे छात्र अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। आग की चपेट में लॉज में रखी बाइक भी आ गई, जिससे आग की लपटे और तेज हो गई।

Tags

fire broke

Advertisement