Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छात्र के सवाल का पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब, हंसते-हंसते लोट पोट हुए बच्चे

छात्र के सवाल का पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब, हंसते-हंसते लोट पोट हुए बच्चे

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा की। परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बिहार के छात्र विराज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति की बात न हो, […]

Advertisement
Discussion on exam
  • February 10, 2025 10:05 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा की। परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बिहार के छात्र विराज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति की बात न हो, यह तो संभव ही नहीं है।

लीडरशिप के बारे में पूछे सवाल

पीएम मोदी का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी बच्चे हंसने लगे। बिहार के छात्र विराज ने पीएम मोदी से लीडरशिप को लेकर सवाल पूछ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशभर के छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा की। इस दौरान बच्चों ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे। बिहार के विराज ने उनसे पूछा था कि वह इतने बड़े वैश्विक स्तर के नेता है, कई पदों पर काम कर रहे हैं तो वह कुछ ऐसी बाते बताए जिससे बच्चों में लीडरशिप की क्षमता का विकास हो सके।

कुर्ता पायजामा पहनने से नेता नहीं बनते

इसी सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा की लीडरशिप का मतलब केवल कुर्ता पायजामा पहन लेना या मंच पर भाषण देना ही काफी नहीं होता है। नेता बनने के लिए आपकों एक उदाहरण बनना होता है। उन्होंने बच्चों का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कक्षा में कोई छात्र मॉनिटर है, अगर वह खुद ही स्कूल में देर से आएगा तो दूसरे छात्र उसकी बात नहीं मानेंगे । पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर मॉनिटर खुद समय पर क्लास में आएगा, उपना होमवर्क पूरा करेगा। तभी

नेता बनने के लिए अच्छा व्यवहार करें

दूसरों को भी वह समय पर आने और होमवर्क करने को कह सकता है। जिससे दूसरे बच्चे भी उसकी बात मानेंगे। उन्होंने कहा की लीडरशिप थोपी नहीं जाती है। आपकों खुद को ऐसा व्यवहार करना चाहिए कि लोग आपकों स्वीकार करें तभी अच्छे नेता बन पाएंगे।

Tags

PM Modi

Advertisement