पटना: बिहार के आरा जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां हथियार बंद बदमाशों ने एक बच्ची की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर विवाद में दो सुपारी किलर एक व्यक्ति की तलाश में उसके घर आ पहुंचे, जब घर पर व्यक्ति नहीं मिला तो बदमाशों ने उसकी 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रोहतास जिले का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के निवासी कृष्णा सिंह का जमीनी विवाद उनके गांव के कुछ लोगों के साथ चल रहा था. 25 एकड़ जमीन के विवाद को लेकर कृष्णा सिंह और उनके भाई पर 1 साल पहले हमला हुआ था, इस हमले में कृष्णा सिंह के बड़े भाई की मौत हो गई थी. उसी विवाद में शुक्रवार आरोपियों ने एक बार फिर से उनपर हमला करने की नीयत से ये हरकत कर डाली.
8 साल की बच्ची की मौत
बताया जा रहा है कि भेलाई स्थित कृष्णा सिंह के मकान पर बदमाश आ पहुंचे. वहां जाने के बाद बदमाशों ने उनके घर में ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी. बदमाशों की गोलीबारी में उनकी 8 साल की बच्ची गोली की शिकार हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद उदवंतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
एक साल पहले भाई की हत्या की थी
इस घटना पर मृतक बच्ची के पिता बताते हैं कि जमीन को लेकर कुछ गांव के लोगों में विवाद चल रहा है. कल वे काम से कहीं बाहर गए हुए थे. इसी दौरान कुछ शूटर घर पर आए और मुझे ढूंढ़ते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जब मैं घर पर नहीं मिला तो उन्होंने मेरी बेटी को निशाना बनाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ही साल भर पहले मेरे और मेरे भाई के ऊपर हमला किया गया था, जिसमें मेरे भाई की मौत हो गई थी.