Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाजपा दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों पर कार्रवाई, प्रदर्शन कर रहे 2 छात्रों को किया गिरफ्तार

भाजपा दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों पर कार्रवाई, प्रदर्शन कर रहे 2 छात्रों को किया गिरफ्तार

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच प्रदर्शन करते हुए दर्जनों अभ्यर्थी बीजेपी कार्यालय पहुंच गए। बीपीएससी अभ्यर्थी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों के घुसने की […]

Advertisement
Action against candidates
  • January 23, 2025 5:58 am IST, Updated 2 months ago

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच प्रदर्शन करते हुए दर्जनों अभ्यर्थी बीजेपी कार्यालय पहुंच गए। बीपीएससी अभ्यर्थी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे।

अभ्यर्थियों के घुसने की सूचना दी

भाजपा दफ्तर में बीपीएससी अभ्यर्थियों के घुसने पर पार्टी नेताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कार्यालय से बाहर निकालने के लिए पहुंच गई। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की करने के मामले में 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए अभ्यर्थियों में एक गया का निवासी राकेश कुमार और दूसरा रोहतास का निवासी रंजन कुमार है। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि वे बीजेपी नेताओं से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे और उनसे समाधान मांगेंगे।

मांगे पूरी ना होने पर प्रदर्शन जारी

वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मिलना चाहते थे, लेकिन छात्रों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। ना ही उनसे कोई ज्ञापन लिया गया। छात्रों का यह भी कहना है कि न ही उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे प्रदर्शन करते रहेंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि चूंकि बीजेपी सरकार में हैं इसलिए वे उनके नेताओं से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं।

वे किसी भी पार्टी से समाधान चाहते हैं

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को अनदेखा किया तो वे पूरे बिहार में प्रदर्शन करेंगे। पिछले दिनों बीपीएससी अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार के जदयू दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया था। बीजेपी कार्यालय में प्रदर्शन से साफ हो गया है कि अभ्यर्थी अपने हक के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। वे किसी भी पार्टी से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं।


Advertisement