पटना: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार से अलग होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया. बुधवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने साफ किया कि उनके खिलाफ कोई साजिश नहीं हो रही है. पीएम मोदी को लेकर कर दिया साफ उन्होंने कहा, ” अगर कोई मेरे खिलाफ साजिश […]
पटना: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार से अलग होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया. बुधवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने साफ किया कि उनके खिलाफ कोई साजिश नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा, ” अगर कोई मेरे खिलाफ साजिश भी रचेगा तो हम परिणाम भुगतने को तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम पर जो भरोसा दिखाया है, वह बहुत बड़ी बात है. जब पहली बार चुनाव जीतने वाले व्यक्ति को एमएसएमई जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा जाता है, तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमें नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा है और हम उनके साथ हैं।”
बिहार के पूर्व सीएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”हम बिहार में अपनी ताकत दिखाएंगे. मैंने मीडिया से ऐसा कुछ नहीं कहा. मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि आप हमारी ताकत हैं। झारखंड में हमारी ताकत का सही इस्तेमाल नहीं हुआ, अगर हमारी मदद ली गयी होती तो एनडीए को और सीटें मिल सकती थीं. इस बारे में मैंने दिल्ली में भी बात की थी. लेकिन वहां भी हमारी मदद नहीं ली गई. अगर हमें सीट मिलती तो हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता और हम और मेहनत करते. हमारी मदद से एनडीए को फायदा होता. लेकिन, हमारी बात नहीं सुनी गयी.
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने यह भी साफ किया कि कोई नया विकल्प नहीं होगा. हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार जी के पास ही रहेगा, क्योंकि उनका काम बहुत सराहनीय है. हम भी उनके साथ 44 वर्षों से काम कर रहे हैं और उनका नेतृत्व बिहार के लिए सर्वोत्तम है.