पटना। कोलकाता रेप मर्डर केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। RG कर अस्पताल में हुए रेप हत्या कांड के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। इस वारदात के 162 दिन बाद कोर्ट ने शनिवार 20 जनवरी को अपना फैसला सुनाया है। फैसले में कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार […]
पटना। कोलकाता रेप मर्डर केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। RG कर अस्पताल में हुए रेप हत्या कांड के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। इस वारदात के 162 दिन बाद कोर्ट ने शनिवार 20 जनवरी को अपना फैसला सुनाया है। फैसले में कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया।
कोलकाता रेप मर्डर केस में आज संजय रॉय को सजा मिली है। सियालदह कोर्ट ने इस मामले में संजय रॉय को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया है। शनिवार को कोर्ट ने संजय को दोषी माना है। कोर्ट ने सजा सुनाने से पहले पेशी के दौरान आरोपी संजय जज के सामने बहुत गिड़गिड़ाया। उसने जज के सामने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं। मुझे जबरन फंसाया जा रहा है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। सीबीआई ने कोर्ट में संजय रॉय को फांसी देने की मांग की है।
सजा के ऐलान से पहले जब दोषी संजय रॉय को कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उससे कहा कि तुम दोषी हो। इस सजा पर कुछ कहना है क्या? इस पर संजय रॉय ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं. मुझे फंसाया गया है। बहुत कुछ बर्बाद हो गया है, मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझ पर दोष स्वीकार करने का दबाव डाला जा रहा है। मैंने रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी। अगर मैं ऐसा करता तो मेरी रुद्राक्ष की माला फट जाती।