पटना। भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, 8 साल के आर्यन का गाना सुनकर सीएम नीतीश मुस्कुराते हुए दिख रहे है। सीएम के साथ मौजूद अन्य जदयू के नेता भी हंसते हुए दिख रहे […]
पटना। भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, 8 साल के आर्यन का गाना सुनकर सीएम नीतीश मुस्कुराते हुए दिख रहे है। सीएम के साथ मौजूद अन्य जदयू के नेता भी हंसते हुए दिख रहे हैं।
रविवार को JDU की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का JDU MLC संजय सिंह के आवास पर हुआ था। जहां CM नीतीश समेत तमाम नेता पहुंचे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे लिटिल सिंगर आर्यन बाबू पर नीतीश कुमार का ध्यान चला गया। सीएम नीतीश स्वयं आर्यन के पास पहुंचे। जिसके बाद सिंगर ने पहले गाया- सजा दो घर को रौशन सा मेरे सरकार आए हैं।
इसके बाद आर्यन कहते हैं, ‘सर आपकी स्माइल और आंखें बहुत प्यारी हैं, तो आपके लिए एक लाइन… ‘ऐ राजा जी अखिया बा नीला आसमान जइसन हो…।’ इतना गाते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगे। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री जब समारोह से जाने लगे हैं तो आर्यन कहते हैं, ‘सर 2 मिनट’। इसके बाद सिंगर कहते हैं- ‘सर आपने बिहार के लिए बहुत अच्छा काम किया है। मेरे तरफ से आपके लिए एक लाइन गाना चाहूंगा।’ इसके बाद आर्यन ने गाया, जिया हो बिहार के लाला, जिया तू हजार सालह..।
ये गाना सुनने के बाद CM नीतीश ने शॉल ओढ़े लिटिल सिंगर को सम्मानित किया। आर्यन बाबू मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के निवासी हैं। इन्होंने अभी तक कई भोजपुरी गाने और कई भोजपुरी फिल्मों में अपने किरदार निभाए है। अपने अभिनय से इन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है। आर्यन ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह, मनोज तिवारी समेत कई भोजपुरी सुपरस्टारों के साथ मंच पर कार्यक्रम किया है। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।