पटना: कटिहार जिले में आज एक बड़ा नाव हादसा हो गया. जहां अब तक अहमदाबाद और कटिहार में गंगा नदी में नाव डूबने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत की खबर है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. साथ ही चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. नाव का बैलेंस […]
पटना: कटिहार जिले में आज एक बड़ा नाव हादसा हो गया. जहां अब तक अहमदाबाद और कटिहार में गंगा नदी में नाव डूबने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत की खबर है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. साथ ही चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई.
नदी के बीच में पहुंचते ही नाव का संतुलन बिगड़ गया।
आपको बता दें कि नाव में 18 लोग सवार थे. सभी लोग दक्षिण करीमुल्लापुर के मेघु घाट से नाव पर सवार हुए थे और गद्दई दियारा जा रहे थे. नदी के बीच धारा में पहुंचते ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और पलट गयी. हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है.
नाव दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसके लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है. अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। चार लोगों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है.
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. इस घटना ने नावों की सुरक्षा और ओवरलोडिंग की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.