बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, पहले गला दबाया, लाश के साथ मारपीट कर प्राइवेट पार्ट काटा

पटना। नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान नरसंडा गांव के निवासी […]

Advertisement
बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, पहले गला दबाया, लाश के साथ मारपीट कर प्राइवेट पार्ट काटा

Pooja Pal

  • January 16, 2025 10:12 am IST, Updated 2 days ago

पटना। नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान नरसंडा गांव के निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई है। बुजुर्ग की उम्र 60 साल के आसपास है।

व्यक्ति का गला दबाकर मारा

ऐसा माना जा रहा है कि पहले बुजुर्ग व्यक्ति का गला दबाया गया। उसके साथ मारपीट की गई। इतने से आरोपी का मन नहीं भरा तो बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। घटना की सूचना पुलिस ने परिवार को दी। परिवार में कोहराम मच गया है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस मामले में चंडी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने नहर के किनारे बुजुर्ग के लाश की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की।

मारने के बाद लाश को फेंक दिया

बेरहमी से घटना को अंजाम देने के बाद शव को नहर किनारे फेंक दिया गया है। इस मामले में परिवार कुछ भी नहीं कर रहे हैं। टेक्निकल और एफएसएल की टीम की मदद से हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। धर हिलसा के डीएसपी सुमित ने बताया कि मृतक के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है । विनोद सिंह बुधवार की शाम घर से निकले थे। उसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे। परिवार वालों ने उन्हें ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले।

Advertisement