पटना: बिहार में मकर संक्रांति यानी खिचड़ी का पकना शुरू। इस मौके पर हर साल की तरह दही-चूड़ा भोज काफी सुर्ख़ियों में हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. राजद, एलजेपी और कांग्रेस समेत तमाम सियासी दल और नेता अपने-अपने पार्टी कार्यालयों और आवासों पर दही-चूड़ा का भोज आयोजन कर रहे हैं. […]
पटना: बिहार में मकर संक्रांति यानी खिचड़ी का पकना शुरू। इस मौके पर हर साल की तरह दही-चूड़ा भोज काफी सुर्ख़ियों में हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. राजद, एलजेपी और कांग्रेस समेत तमाम सियासी दल और नेता अपने-अपने पार्टी कार्यालयों और आवासों पर दही-चूड़ा का भोज आयोजन कर रहे हैं. इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में मकर संक्रांति की खिचड़ी के साथ सियासी खिचड़ी भी पकना शुरू हो चुका है। इस दौरान राजद नेता तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा, “नीतीश कुमार को मकर संक्रांति का निमंत्रण देने का मन नहीं है. उनको घर पर आने नहीं देंगे.” बिहार में हो रहे दही-चूड़ा भोज में सबसे खास है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हो रहा चूड़ा दही कार्यक्रम। राबड़ी आवास पर लोगों का आना शुरू हो चुका है। इसके साथ ही चिराग पासवान के घर हो रहे भोज की भी खूब चर्चा हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव अपने आवास पर पार्टी के कुछ खास नेताओं को ही बुलाया है. कुछ साल पहले तक लालू का घर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों के लिए चूड़ा दही भोज के लिए खुला रहता था लेकिन अब स्थिति बदल गई है और यही कारण है कि पिछले साल की तरह इस साल भी पार्टी के कुछ चुनिंदा नेताओं के लिए ही चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया है।