पटना। बिहार के भागलपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक राशन दुकानदार ने एक बच्चे के साथ हैवानियत की है। दुकानदार ने बच्चे के कपड़े उतरवाकर उसे ठंडे पानी से नहला दिया। इतना ही नहीं बच्चे के हाथ-पैर बांधकर पाइप और डंडे से उसकी जमकर पिटाई की है। यह सब महज बिस्किट […]
पटना। बिहार के भागलपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक राशन दुकानदार ने एक बच्चे के साथ हैवानियत की है। दुकानदार ने बच्चे के कपड़े उतरवाकर उसे ठंडे पानी से नहला दिया। इतना ही नहीं बच्चे के हाथ-पैर बांधकर पाइप और डंडे से उसकी जमकर पिटाई की है। यह सब महज बिस्किट चोरी करने के लिए किया गया।
इन सबके बावजूद जब पीड़ित बच्चे के परिजन दुकानदार के पास पहुंचे तो दुकानदार ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। बच्चे के शरीर के अनेकों हिस्सों पर गहरे चोट के निशान नजर आ रहे हैं। इस मामले में घरवालों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल 12 साल का बच्चा दुकान पर राशन का सामान खरीदने गया था। इसी बीच बिस्किट चोरी का आरोप लगाकार दुकानदार ने उस बच्चे को थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया। टॉर्चर देने के बाद किसी को न बताने की धमकी दी।
बच्चे ने रोते हुए बताया कि दुकानदार ने कहा कि तुमको काटकर पटरी पर फेंक देंगे और किसी को पता नहीं चलेगा। यह घटना तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहादत अली लेन की है। घर पहुंचकर बच्चे ने अपनी चाची को इस पूरी घटना के बारे में बताया। वहीं जब परिवार वाले गुस्से में दुकानदार के पास पहुंचे तो दुकान ने उनकी भी पिटाई की। परिजन ने दुकानदार से कहा कि अगर चोरी की भी तो दो थप्पड़ मार लेते, इतनी बेरहमी से पीटने की क्या जरूरत थी। जिससे दुकानदार गुस्से में आ गया। जिसके बाद परिवार वालों को पीटने लगा और भाग गया।
वहीं परिजन ने तातारपुर थाने में दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बच्चे का सदर अस्पताल में इलाज जारी है। उसके शरीर पर डंडे से चोट के कई निशान है। पुलिस आरोपी दुकानदार की तलाश में जुटी है।