Thursday, September 19, 2024

राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर RJD ने BJP को घेरा, कहा-निर्लज्जता और तानाशाही का घालमेल चरम पर

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिलने के बाद अब उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई है। चार साल पुराने मोदी सरनेम मामले में गुरुवार को सूरत जिला अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी। विवादित टिप्पणी पर सजा मिलने के एक दिन बाद अब उनकी संसदीय सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। राहुल गांधी की सदस्यता जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर राजद ने कड़ी टिप्पणी करते हुए बीजेपी को निर्ल्लज करार दिया है। राजद का कहना है कि इस वक़्त निर्लज्जता और तानाशाही का घालमेल अपने चरम पर है।

तेजस्वी यादव का राहुल को समर्थन

वहीं राजद नेता व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी को घेरा है। तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिलने पर कहा था कि पहले चक्रव्यूह रच विपक्षी नेताओं पर ED,IT, CBI से दबिश करवाओ। लेकिन फिर भी बात ना बने तो घिनौने षडयंत्र के अंतर्गत विभिन्न शहरों में आधारहीन मुकदमे करवाओ। ताकि हैडलाइन मैनेजमेंट में कोई कोर कसर ना रह जाए। यह संविधान, लोकतंत्र, राजनीति और देश के लिए अतिगंभीर चिंता का विषय है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news