‘दारोगा जी’ थाने में शुरू कर दिए जाम छलकाना, वीडियो वायरल होने पर दे रहे अब सफाई

पटना: बिहार में पूरी तरह से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस वाले ही शराब बंदी कानून का मजाक बनाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक दारोगा जी खुद शराब पीते हुए दिख […]

Advertisement
‘दारोगा जी’ थाने में शुरू कर दिए जाम छलकाना, वीडियो वायरल होने पर दे रहे अब सफाई

Shivangi Shandilya

  • January 11, 2025 8:41 am IST, Updated 20 hours ago

पटना: बिहार में पूरी तरह से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस वाले ही शराब बंदी कानून का मजाक बनाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक दारोगा जी खुद शराब पीते हुए दिख रहे हैं। इस घटना के बाद से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। दारोगा जी की पहचान सिकरिया थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद के रूप में की गई है.

वीडियो में कुछ इस तरह दिख रहे साहब

वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि पुलिस अधिकारी थाने में बैठकर जाम छलका रहे हैं। बता दें कि पुलिस अधिकारी की तरफ से इस तरह की वारदात को अंजाम देने से बिहार में शराबबंद कानून की धज्जियां उड़ाया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दारोगा जी कुर्सी पर बैठें हुए हैं उनके सामने टेबल पर शराब से भरे ग्लास और प्लेट में चखना रखा हुआ है, जिसे वह खाते हुए सामने बैठे अन्य आदमी से बात भी कर रहे हैं। इस मामले में जब दारोगा जी से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा उस समय गर्मी का टाइम था और कोई गेस्ट आया हुआ था तो उन्हें शरबत परोसा गया था।

जांच के मिले आदेश

वहीं दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ है। जो जांच का विषय है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद दिख रहे हैं जो पहले विष्णुगंज थाने में पदस्थापित थे और अब वे वर्तमान में सिकरिया थाने में पदस्थापित हैं। जांच के बड़ा ही यह स्पष्ट होगा कि यह वीडियो कब और कहां की हैं।

Advertisement