राजद नेता आलोक कुमार के 17 ठिकानों पर ED की रेड, जानिए क्या है मामला

पटना: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व RJD नेता आलोक कुमार मेहता के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। यह मामला बैंक लोन से जुड़ा हुआ बताया गया है। बता दें कि ED की टीम आज सुबह-सुबह पटना स्थित आवास पर पहुंच कर […]

Advertisement
राजद नेता आलोक कुमार के 17 ठिकानों पर ED की रेड, जानिए क्या है मामला

Shivangi Shandilya

  • January 10, 2025 5:28 am IST, Updated 9 hours ago

पटना: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व RJD नेता आलोक कुमार मेहता के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। यह मामला बैंक लोन से जुड़ा हुआ बताया गया है। बता दें कि ED की टीम आज सुबह-सुबह पटना स्थित आवास पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर अधिक संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैशाली अर्बन कॉरपोरेशन बैंक से जुड़ा करोड़ों रुपये का बैंक लोन घोटाला का मामला है।

मामले पर JDU ने बोला हमला

बता दें कि ED की कार्रवाई मंत्री जी के दिल्ली से लेकर अन्य राज्यों में स्थित उनके आवास पर हो रही है। ऐसे में उनके 17 ठिकानों पर रेड चल रही है। इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश की सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। JDU विधायक की तरफ से जमकर निशाना साधा गया है। JDU विधायक नीरज कुमार ने कहा है कि घोटाला करना RJD की संस्कृति है। लालूवाद विचारधारा है तो संगती का असर तो पड़ेगा ही। उन्होंने आगे कहा कि यह राजनीति का दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है कि लोकतंत्र की जननी वैशाली के नाम पर सहकारी बैंक को कलंकित किया गया है।

तेजस्वी के बेहद खास नेता

आलोक मेहता तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. बिहार में महागठबंधन सरकार के दौरान आलोक मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे. आरजेडी के अंदर भी कई अहम फैसलों में आलोक मेहता की भूमिका रहती है. आलोक मेहता समस्तीपुर की उजियारपुर सीट से विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी में 4 और दिल्ली में 1 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी ने पटना स्थित उनके सरकारी और निजी आवास पर भी छापेमारी की है।

Advertisement