ड्राइवरों से बख्शीश मांगने पर किन्नरों की पिटाई, थाने पहुंचकर किया हंगामा

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के नजदीक बुधवार की देर रात बख्शीश मांग रहे किन्नरों को खदेंड़ दिया गया। किन्नरों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। साथ ही उनके साथ मारपीट भी की, जिसमें दो किन्नर घायल हो गए हैं। इसके विरोध में […]

Advertisement
ड्राइवरों से बख्शीश मांगने पर किन्नरों की पिटाई, थाने पहुंचकर किया हंगामा

Pooja Pal

  • January 9, 2025 9:41 am IST, Updated 20 hours ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के नजदीक बुधवार की देर रात बख्शीश मांग रहे किन्नरों को खदेंड़ दिया गया। किन्नरों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। साथ ही उनके साथ मारपीट भी की, जिसमें दो किन्नर घायल हो गए हैं। इसके विरोध में भारी संख्या में किन्नर बाईपास थाने पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे।

बख्शीश से करते है पालन-पोषण

किन्नर समाज की माला गुप्ता ने बताया कि सरकार ने किन्नरों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक किन्नरों को मुख्य धारा से नहीं जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि वो बख्शीश मांग कर ही अपना पेट पालते हैं। किन्नर होने के कारण सामाजिक तौर पर उनका तिरस्कार किया जाता है। उनके पास रोजी-रोटी के लिए कोई और रोजगार का साधन नहीं है। इसके कारण वह सड़कों पर और शादी विवाह या किसी खुशी के मौके पर बख्शीश मांग कर अपना पालन-पोषण करते हैं।

जबरन पैसा वसूलने का काम

माला गुप्ता ने यह भी बताया कि पुलिस ने उन लोगों के साथ मारपीट भी की हैं। पुलिस द्वारा की गई पीटाई में रुबीना, छोटी और अंशिका किन्नर घायल हो गई हैं। उन्हें मारपीट के दौरान गहरी चोटे आई है, वो किन्नरों की पिटाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। जिसके लिए वो सभी बाईपास थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर रही है। इस मामले को लेकर बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक वालों से किन्नर जबरन पैसा वसूलने का काम कर रही थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस के द्वारा किन्नरो को वहां से हटा दिया गया है।

Advertisement