पटना: मोदी सरनेम विवाद को लेकर गुरूवार को गुजरात की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें सजा सुनाया था. इस मामले को में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एंट्री ली है. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. साथ ही तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर राहुल को एक निराधार मामले में फंसाने का आरोप लगाया है.
क्या कहा तेजस्वी यादव ने
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि “चक्रव्यूह रच विपक्षी नेताओं पर ED,IT, CBI से दबिश करवाओ फिर भी बात ना बने तो घिनौने षडयंत्र के अंतर्गत विभिन्न शहरों में आधारहीन मुकदमे करवाओ ताकि हैडलाइन मैनेजमेंट में कोई कोर कसर ना रह जाए. यह संविधान, लोकतंत्र, राजनीति और देश के लिए अतिगंभीर चिंता का विषय है.”
फैसला कोर्ट का है हमें कुछ नहीं कहना चाहिए
गुरूवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी भाजपा के खिलाफ जाएगा उसे किसी ना किसी षड्यंत्र के जरिए फंसा दिया जाएगा. इस मामले में जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि ये फैसला कोर्ट का है तो इस फैसले पर हमें कुछ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए मगर जो-जो भाजपा के खिलाफ खड़ा हुआ है उस-उस पर कार्रवाई हुई है.
किस मामले में हुई है सजा
साल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से यह सवाल किया था कि आखिर सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है. राहुल के इस बयान के बाद भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके साथ ही पटना में भी सुशील मोदी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था.