BPSC Protests: री एग्जाम को लेकर बिहार में हाहाकार, पप्पू यादव समेत लाखों अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोकी, PK का अनशन जारी

पटना: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का विवाद राज्य में राजनीतिक लड़ाई में बदल गया है. प्रशांत किशोर के अनशन के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आज शुक्रवार को सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई ट्रेनों को भी रोका गया है। […]

Advertisement
BPSC Protests: री एग्जाम को लेकर बिहार में हाहाकार, पप्पू यादव समेत लाखों अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोकी, PK का अनशन जारी

Shivangi Shandilya

  • January 3, 2025 6:06 am IST, Updated 4 days ago

पटना: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का विवाद राज्य में राजनीतिक लड़ाई में बदल गया है. प्रशांत किशोर के अनशन के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आज शुक्रवार को सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई ट्रेनों को भी रोका गया है।

रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

बता दें कि पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास पप्पू यादव के समर्थक रेलवे ट्रैक पर जमा है और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान तैनात थे. लेकिन युवा शक्ति कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस और तमाम अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान पप्पू यादव भी वहां पहुंचे हुए हैं और चक्का जाम में शामिल है।

इन ट्रेनों को किया डिस्टर्ब

इस दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने 63262 बक्सर-फतुहा मेमू ट्रेन को दस मिनट तक रोके रखा. इस दौरान अप और डाउन लाइन पर छह यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. पप्पू समर्थकों के चक्का जाम और प्रदर्शन के कारण डाउन लाइन में ट्रेन संख्या 63262, 53232, 63285 और अप लाइन में ट्रेन संख्या 63217, 63339, 63325, 03201 विलंब से चलीं. सुरक्षा बलों ने आग बुझाकर उसे ट्रैक से हटाया, तब जाकर परिचालन सामान्य हुआ और ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे

अभ्यर्थियों का हौसला बुलंद करने के लिए पप्पू यादव ने कहा कि हम लड़ेंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। अगर कल यानी 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा नहीं रोकी गई तो हम भी आगे बढ़ेंगे. मुझे पता है सरकार नहीं सुनेगी. इसमें पांच सौ एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. अगर सरकार नहीं भी सुनेगी तो भी हम अपना काम करेंगे. हम शुरू से ही लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे.

लंबी लड़ाई लड़ेंगे

पप्पू यादव ने बीपीएससी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि परीक्षा दोबारा कराने के लिए वह लंबी लड़ाई लड़ेंगे. प्रदर्शन कर रहे एक पप्पू समर्थक ने कहा कि 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा के विरोध में वे लोग सड़कों पर उतरेंगे. बीपीएससी चेयरमैन रवि मनुभाई परमार को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

पप्पू यादव ने समर्थन दिया

पटना के अलावा सीमांचल इलाके में भी पप्पू यादव के समर्थक सड़क और रेलवे जाम करने निकले हैं. फारबिसगंज में शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड के पास फोरलेन पर जुटे युवा शक्ति कार्यकर्ताओं को पप्पू यादव ने समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने एनएच को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. जाम के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गयी है.

परीक्षार्थी पर लाठी चार्ज

बीपीएससी परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज और बीपीएसी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव समेत युवा शक्ति के कार्यकर्ता आज सुबह पटना बस स्टैंड के पास फोरलेन पर उतर आये. इस दौरान उन्होंने एनएच को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई है. प्रशासन की टीम पहुंच कर जाम हटाने में जुट गई है. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए, इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement