Bihar News : खगड़िया में बदमाशों के हौसले बुलंद, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की तेज धारदार हथियार से की हत्या

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर देने की खबर सामने आई है. खगड़िया जिले में बेखौफ अपराधियों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना महेनशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर […]

Advertisement
Bihar News : खगड़िया में बदमाशों के हौसले बुलंद, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की तेज धारदार हथियार से की हत्या

Shivangi Shandilya

  • January 3, 2025 5:41 am IST, Updated 4 days ago

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर देने की खबर सामने आई है. खगड़िया जिले में बेखौफ अपराधियों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना महेनशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर जवाहर हाई स्कूल के बीच सलीमनगर चौक पर हुई. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

महेशखूंट पंचायत का रहने वाला है पैक्स अध्यक्ष

बता दें कि मृतक पैक्स अध्यक्ष की पहचान महेशखूंट पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह के रूप में की गयी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक पैक्स अध्यक्ष के परिजनों का कहना है कि वरुण सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. बताया जा रहा है कि वह किसी जरूरी काम का हवाला देकर घर से निकला था।

चुनावी रंजिश की आशंका

वरुण सिंह पिछले सात टर्म से पैक्स का चुनाव जीतते आ रहे थे। हाल में हुए चुनाव में भी महेशखूंट पैक्स से चुनाव जीते थे। मृतक के बेटे ने बताया कि आशंका है कि चुनावी रंजिश में घटना हुई हो। इधर घटना के विरोध में परिजनों ने NH- 107 को आज सुबह से जाम कर दिया है, जिससे महेशखूंट- सहरसा राष्ट्रीय राज मार्ग बाधित हो गया है। वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। परिजन संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर राजधाम गांव के पास प्रदर्शन कर रहे हैं।

मामले की जांच की जा रही

हालांकि घटना की जांच के लिए FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं एसपी राकेश कुमार ने कहा कि तेजधार हथियार से हमला करके बदमाशों ने नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की हत्या की है। जगह- जगह जख्म का निशान मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच हत्या के एंगल से कर रही है। संलिप्त बदमाश जल्द गिरफ्तार होंगे।

Advertisement