Party: न्यू ईयर की पार्टी में हंगामा, युवाओं को सेलिब्रेशन के बीच बांटे कंडोम और ओआरएस के पैकेट

पटना। पुणे का एक पब सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। न्यू ईयर में आयोजित पार्टी में आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट बांटे। कंडोम और ओआरएस के पैकेट बांटने पर पब ने दावा किया है कि इन सामानों को बांटने का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना है। इतना ही […]

Advertisement
Party: न्यू ईयर की पार्टी में हंगामा, युवाओं को सेलिब्रेशन के बीच बांटे कंडोम और ओआरएस के पैकेट

Pooja Pal

  • December 31, 2024 6:50 am IST, Updated 5 days ago

पटना। पुणे का एक पब सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। न्यू ईयर में आयोजित पार्टी में आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट बांटे। कंडोम और ओआरएस के पैकेट बांटने पर पब ने दावा किया है कि इन सामानों को बांटने का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना है। इतना ही नहीं इन सामानों को बांटने से सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और जिम्मेदारी को प्रोत्साहन होगा।

युवा कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

इस पूरे मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस पब प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन आयोजकों ने कहा कि कंडोम बांटना कोई क्राइम नहीं है। दूसरी ओर युवा कांग्रेस ने मामले को लेकर पुणे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुणे के मुंधवा में एक रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे स्थापित है। यह पब अपने डेली युवा ग्राहकों को नए साल के सेलिब्रेशन के निमंत्रण के रूप में ओआरएस के साथ कंडोम के पैकेट बांट रहा है।

युवाओं में गलत संदेश जाता है

पुणे युवा कांग्रेस का कहना है कि ऐसा काम पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुरुप नहीं है। इस तरह की चीजों से युवाओं में गलत संदेश जा रहा है, जिससे भविष्य में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इस कृत्य से समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा मिलता है। महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक पब ने नए साल के जश्न के लिए आयोजित पार्टी में आमंत्रित लोगों को सैनिटरी पैड, कंडोम, ओआरएस का पैकेट दिया, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

मामले के खिलाफ सख्त कार्रवाई

बताया जा रहा है कि यह मामला पुणे के मुंढवा इलाके में स्थित हाई स्पिरिट पब का है। इसको लेकर कांग्रेस ने पुणे पुलिस से शिकायत भी की है। हालांकि अब पूरे मामले पर पब ने भी अपना पक्ष रखा है। महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने सोमवार को कहा, ‘‘हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं। बल्कि युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस तरह की मार्केटिंग रणनीति पुणे शहर की परंपराओं के खिलाफ है। हम पुलिस से पब प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

Advertisement