किसी भी स्थिति में परीक्षा दोबारा नहीं…BPSC अभ्यर्थियों को लग सकता है झटका, आयोग के बयान से बिहार में हाहाकार

पटना: आयोग ने 70वीं बीपीएससी के अभ्यर्थियों को एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने साफ कहा है कि किसी भी हालत में दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों का कोई प्रतिनिधिमंडल सवाल लेकर उनके […]

Advertisement
किसी भी स्थिति में परीक्षा दोबारा नहीं…BPSC अभ्यर्थियों को लग सकता है झटका, आयोग के बयान से बिहार में हाहाकार

Shivangi Shandilya

  • December 30, 2024 10:38 am IST, Updated 5 days ago

पटना: आयोग ने 70वीं बीपीएससी के अभ्यर्थियों को एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने साफ कहा है कि किसी भी हालत में दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों का कोई प्रतिनिधिमंडल सवाल लेकर उनके पास नहीं आया है. अगर कोई आएगा तो हम उनसे जरूर बात करेंगे.’

BPSC एग्जाम को लेकर बोले

BPSC सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि एग्जाम के मैकेनिज्म के बारे में जिन्हें जानकारी नहीं है। वो लोग ही आयोग पर आरोप लगाने निकले हैं. परीक्षा परिणाम के लिए नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं होगी. परीक्षा परिणामों के सामान्यीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होगी। ऐसा पहले भी हो चुका है. स्केलिंग द्वारा रिजल्ट आउट हो सकता है। आगे कहा कि 13 दिसंबर को BPSC परीक्षा हुई, इसके पहले ही EOU ने अधिसूचना जारी कर कहा था कि पेपर से जुड़ी कोई भी जानकारी आप दे सकते हैं। हालांकि BPSC को अनियमितता या पेपर लीक की कोई जानकारी किसी जिले से सामने नहीं आई है।

लाठीचार्ज में आयोग का कोई कनेक्शन नहीं

उन्होंने आगे कहा कि 70वीं BPSC पीटी परीक्षा की जांच की मांग हो रही है, इसलिए बीपीएससी को इस पर कोई आपत्ति नहीं है, न ही उस पर कोई दबाव है. अगर परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है तो प्रशासन हमें बताये. आयोग इस पर कोई निर्णय नहीं ले सकता क्योंकि उनके पास कोई स्रोत नहीं है. वे वीडियो कैसे निकालते हैं और उसे कैसे देखते हैं? वे हर जिले में खुद जांच नहीं कर सकते. आगे कहा कि छात्रों पर हुए लाठीचार्ज में BPSC आयोग का कोई कनेक्शन नहीं है।

Advertisement