सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा सियासी मायनों में खास, मनमोहन सिंह के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात

पटना: कल यानी रविवार को प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार अपने निजी दौरे पर दिल्ली जाएंगे। इस दौरान खबर है कि सीएम नीतीश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार से मिलने उनके आवास जा सकते हैं। इसके बाद वो एनडीए के दिग्गज नेताओं से भी मिल सकते हैं। बता दें कि 26 दिसंबर रात 9 […]

Advertisement
सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा सियासी मायनों में खास, मनमोहन सिंह के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात

Shivangi Shandilya

  • December 28, 2024 9:23 am IST, Updated 1 day ago

पटना: कल यानी रविवार को प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार अपने निजी दौरे पर दिल्ली जाएंगे। इस दौरान खबर है कि सीएम नीतीश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार से मिलने उनके आवास जा सकते हैं। इसके बाद वो एनडीए के दिग्गज नेताओं से भी मिल सकते हैं। बता दें कि 26 दिसंबर रात 9 बजे के आसपास दिल्ली एम्स में डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया था। आज शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

बड़ी बेटी ने दी मुखाग्नि

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार के दौरान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता निगम बोध घाट पहुंचे और उन्हें नम आखों से अंतिम विदाई दिए। राहुल गांधी ने उन्हें कंधा भी दिया. बड़ी बेटी ने दी मुखाग्नि दी।

ले सकते हैं बड़ा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी जानकारी सामने आ रही है कि नीतीश कुमार दिल्ली में एनडीए के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके पीछे की वजह बिहार की राजनीति में चल रही सियासी हलचलों पर विराम लगाना भी हो सकता है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में अटकलें चल रही हैं कि सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Advertisement