पटना: बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दो वरिष्ठ नेताओं को भारत रत्न देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने बुधवार को बेगुसराय में मीडिया से बात करते हुए यह मांग की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश […]
पटना: बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दो वरिष्ठ नेताओं को भारत रत्न देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने बुधवार को बेगुसराय में मीडिया से बात करते हुए यह मांग की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार के शासनकाल की तारीफ की. उन्होंने 2025 में होने वाले बिहार चुनाव के बाद राज्य में एनडीए सरकार बनने का दावा किया है.
गिरिराज सिंह बुधवार को बेगुसराय में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. कहा- ‘2025 में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर किसी को भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए. लालू जी लाख बड़े-बड़े इशारे कर लें. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के 30 साल के बच्चों ने लालू यादव का जंगलराज नहीं देखा है. नीतीश कुमार ने बिहार की खराब व्यवस्था, सड़क और स्कूलों को ऊंचे स्तर पर ले जाने का काम किया है. ऐसे नेताओं को देश में किसी भी पद से पुरस्कृत किया जाना चाहिए. भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.
इस दौरान गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और कहा कि बांग्लादेशी सामाजिक समरसता के लिए खतरा हैं. अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को सरकार और समाज दोनों द्वारा मान्यता दी जाए। सत्ता बांग्लादेशियों को सौंप देनी चाहिए. ये बांग्लादेशी न सिर्फ पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज बल्कि बिहार के सभी जिलों में खतरा हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की सीमा पर बने अवैध मस्जिदों की भी पहचान होनी चाहिए.