तेजस्वी चाणक्य तो लालू यादव नकली चंद्रगुप्त…विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर जमकर साधा निशाना

पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को चाणक्य और लालू यादव को नकली चंद्रगुप्त बताया है. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर अमित शाह के निर्देशों के हिसाब से चलाने का आरोप […]

Advertisement
तेजस्वी चाणक्य तो लालू यादव नकली चंद्रगुप्त…विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर जमकर साधा निशाना

Shivangi Shandilya

  • December 25, 2024 9:25 am IST, Updated 1 day ago

पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को चाणक्य और लालू यादव को नकली चंद्रगुप्त बताया है. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर अमित शाह के निर्देशों के हिसाब से चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग सिर्फ भ्रम फैलाना चाहते हैं, इन लोगों के पास कोई काम नहीं है.

बिहार को बर्बाद कर दिया

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी के पास कोई काम नहीं है. नीतीश कुमार इनके कुशासन को ख़त्म कर सुशासन स्थापित करने आये हैं, ये लोग क्या कहेंगे? इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा नायक बताया है.

सुशासन और कुशासन के बीच लड़ाई

डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा है. लड़ाई सुशासन और कुशासन के बीच है. लड़ाई शराफत और शैतान के बीच है. बिहार को अराजकता फैलाने वाले लोगों के हाथों गिरवी नहीं रखा जा सकता. बिहार में धोखाधड़ी की राजनीति कभी नहीं चलेगी. लालू यादव जैसे नकली चंद्रगुप्त ने सत्ता में आकर बिहार को बर्बाद कर दिया है.

वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद बोले डिप्टी सीएम

बता दें कि विजय कुमार सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सुशासन की सरकार स्थापित की और राष्ट्रवाद की स्थापना की. हमने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement