Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बुरी खबर, 72 घंटों के लिए कटरा में हड़ताल का ऐलान

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बुरी खबर, 72 घंटों के लिए कटरा में हड़ताल का ऐलान

पटना: वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई जा रही रोपवे परियोजना के विरोध में 25 दिसंबर से तीन दिनों के लिए कटरा को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की है। कटरा में इस बंद का व्यापक असर दिख रहा है. इससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना […]

Advertisement
  • December 25, 2024 8:11 am IST, Updated 3 months ago

पटना: वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई जा रही रोपवे परियोजना के विरोध में 25 दिसंबर से तीन दिनों के लिए कटरा को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की है। कटरा में इस बंद का व्यापक असर दिख रहा है. इससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रोपवे का काम रोका गया

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार (18 दिसंबर) को वैष्णो देवी संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत सफल रही. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यह प्रोजेक्ट बंद होगा, पर वैष्णो देवी संघर्ष समिति लिखित में यह आश्वासन चाहती है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे का काम रोक दिया गया है.

आज भी बंद है कटरा

बंद के पहले दिन बुधवार (25 दिसंबर) को कटरा में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके साथ ही 14 किलोमीटर पैसेंजर ट्रैक पर ट्रेन ड्राइवर और पालकी ड्राइवर भी हड़ताल में शामिल हुए और अपना विरोध जताया. इसके चलते यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए न तो कोई कोच मिला और न ही पालकी।

जानें क्या है रोपवे प्रोजेक्ट?

कटरा से मंदिर की दूरी 14 किलोमीटर है। अगर यह रोपवे बन गया तो वैष्णो देवी मंदिर तक का सफर 1 घंटे में पूरा हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

परेशानियों का सामना

वहीं, इस बंद के कारण देशभर से श्री माता वैष्णो देवी, कटरा आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. माता के दर्शन के लिए अमृतसर से कटरा पहुंचे श्रद्धालुओं ने दावा किया कि उन्हें इस हड़ताल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और अब इस हड़ताल के कारण उन्हें न तो खाने के लिए कुछ मिल रहा है और न ही कोई परिवहन.


Advertisement