पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में राजनीतिक गर्माहट तेज हो गई हैं. सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच ‘पोस्टर हमला’ भी तेज हो गया है. जेडीयू ने अपने पोस्टर के जरिए राजद पर जमकर हमला बोला है, वहीं राजद ने अपने पोस्टर में नीतीश सरकार की खूब आलोचना की […]
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में राजनीतिक गर्माहट तेज हो गई हैं. सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच ‘पोस्टर हमला’ भी तेज हो गया है. जेडीयू ने अपने पोस्टर के जरिए राजद पर जमकर हमला बोला है, वहीं राजद ने अपने पोस्टर में नीतीश सरकार की खूब आलोचना की है. सीएम नीतीश की यात्रा पर कई सवाल उठाए गए हैं.
जेडीयू ने एक पोस्टर के जरिए लालू राज पर तंज कसा है. रोजगार और पलायन को मुद्दा बनाकर तेजस्वी यादव को भी घेरा गया है. इस पर राजद ने भी पलटवार करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की ओर से जारी नये पोस्टर में लालू परिवार पर निशाना साधा गया है. उनके पोस्टर पर एक तरफ लिखा है, ‘पलायन को मजबूर परिवार. चिंता परिवार की और बातें करता है रोजगार की. नौकरी के बदले जमीन. भ्रष्टाचार मतलब लालू परिवार.’ वहीं दूसरी ओर लिखा है, ‘रोजगार मतलब नीतीश कुमार.’
राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि, ”वह राज्य को बदहाल बना रहे हैं, उन्होंने यात्रा का नाम प्रगति रखा है.” अगले पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर के नीचे लिखा है, ”मेरी उम्र है कच्ची लेकिन जुबान है पक्की”.
राजद की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। माई-बहिन मान योजना पर विशेष ध्यान दिया गया है।