Christmas 2024: बैंकों में छुट्टियां ही छुट्टियां, RBI ने दिया अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

पटना: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इसे लेकर लोगों ने अपनी छुट्टियों की प्लानिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन छुट्टियों की वजह से कई बार वेकेशन प्लान करना मुश्किल हो जाता है. बैंक कर्मचारियों की बात करें तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में उन्हें पूरी छुट्टियां मिलेंगी। RBI ने […]

Advertisement
Christmas 2024: बैंकों में छुट्टियां ही छुट्टियां, RBI ने दिया अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

Shivangi Shandilya

  • December 24, 2024 11:34 am IST, Updated 1 day ago

पटना: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इसे लेकर लोगों ने अपनी छुट्टियों की प्लानिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन छुट्टियों की वजह से कई बार वेकेशन प्लान करना मुश्किल हो जाता है. बैंक कर्मचारियों की बात करें तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में उन्हें पूरी छुट्टियां मिलेंगी।

RBI ने जारी की लिस्ट

बता दें कि रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर आपका भी कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। इसके लिए सबसे पहले छुट्टियों की इस पूरी लिस्ट पर एक नजर डालें.

इन जगहों पर आज छुट्टी

क्रिसमस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे. क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी मंगलवार को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आज मिजोरम, नागालैंड और मेघालय जैसे राज्यों में बैंकों की छुट्टियां हैं।बुधवार 25 दिसंबर को अन्य राज्यों में भी बैंकों की छुट्टी रहेगी.

कल इन राज्यों में छुट्टी

कल बुधवार को छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, कर्नाटक, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाड़ु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

इन प्रदेशों में चार दिनों की छुट्टी

क्रिसमस के कारण नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में भी बैंक 26 दिसंबर को बंद रहेंगे। क्रिसमस के चलते नागालैंड में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बैंकों में छुट्टी है.

देखें लिस्ट

28 दिसंबर – फोर्थ सेटरडे (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
29 दिसंबर – रविवार
30 दिसंबर – सोमवार – यू किआंग नांगबाह (मेघालय)
31 दिसंबर- मंगलवार – न्यू ईयर इव/लॉसॉन्ग/नामसूंग (मिजोरम, सिक्किम)

खुला रहेगा एटीएम

हालांकि, इस दौरान एटीएम चालू रहेंगे, ताकि लोगों को छुट्टियों के दौरान पैसे निकालने के लिए परेशानी न हो। हालांकि, इस दौरान एटीएम में भीड़ या तकनीकी खराबी के कारण होने वाली संभावित समस्याओं से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पास पहले से नकदी रखें।

Advertisement