पटना। राजधानी के गर्दनीबाग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन करने के लिए धरने पर बैठे हैं। 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हैं। धरना स्थल पर पप्पू यादव देर रात लगभग 12:00 बजे पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से मुलाकात कर बातचीत […]
पटना। राजधानी के गर्दनीबाग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन करने के लिए धरने पर बैठे हैं। 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हैं। धरना स्थल पर पप्पू यादव देर रात लगभग 12:00 बजे पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से मुलाकात कर बातचीत करी। साथ ही छात्रों से क्वेश्चन पेपर को लेकर चर्चा भी की।
पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि ‘बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि हमारी तो पर्सनली सहमति है, लेकिन हम लोग गठबंधन में हैं। हमारी कोशिश होगी कि बच्चों की बात मानी जाए। पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि अभी दिलीप जायसवाल बाहर हैं, उनके लौटने के बाद आप लोग उनसे मिलिए।’ पप्पू यादव ने कहा कि ‘पूरी परीक्षा रद्द की जाए। दोबारा से परीक्षा आयोजित कराई जाए, नहीं तो ये छात्रों के साथ अन्याय होगा।
बिहार बापू परीक्षा केंद्र की पेपर रद्द करने से दुविधा है। पेपर लीक में शामिल सभी लोगों की जांच हो। पेपर लीक में सरकार, प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं। इन सभी की जांच होनी चाहिए। 4 लाख से ज्यादा बच्चे इस एग्जाम से प्रभावित हैं।’ वहीं, सोमवार को छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के साथ धरनास्थल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान भी पहुंचे थे। गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन और सचिव झूठा और रंगा सियार हैं।
बीपीएससी को दोबार से एग्जाम कराना होगा। पुलिस को छात्रों को चिह्नित करने की आवश्यकता नहीं है। रहमांशु, खान, गुरु रहमान और कई अन्य शिक्षक छात्रों के साथ हैं। पुलिस कहां लेकर जाएगी, उनके पास इतने छात्रों को रखने की जगह भी नहीं है। बच्चों से पहले गुरु जेल जाने के लिए तैयार हैं।