Bihar Politics: लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई टली, अब इस तारीख को कोर्ट में पेश होंगे लालू फैमली

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में लालू, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं. कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को भी इस मामले […]

Advertisement
Bihar Politics: लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई टली, अब इस तारीख को कोर्ट में पेश होंगे लालू फैमली

Shivangi Shandilya

  • December 23, 2024 7:25 am IST, Updated 10 hours ago

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में लालू, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं. कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को भी इस मामले में नोटिस दिया था. अब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 जनवरी 2025 तय की है.

मामला 2004 से 2009 के बीच का

बता दें कि ‘जमीन के बदले नौकरी’ का मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले उसने लोगों से अपने परिवार के नाम पर जमीन दिलवाई थी. इसी साल जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की थी. 20 जनवरी को दिल्ली और पटना के एमके अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. तेजस्वी यादव से भी 10-11 घंटे तक पूछताछ की गई थी.

30 सरकारी कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

इस बीच, सीबीआई इस मामले में 30 सरकारी कर्मचारियों पर भी मुकदमा चलाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए उन्हें इजाजत भी मिल गई है. एक अन्य सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति का इंतजार है. 26 नवंबर को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को यह जानकारी दी थी. इस मामले में लालू यादव के परिवार के कई सदस्य फंसे हैं. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव भी आरोपी हैं.

Advertisement