CM Nitish: सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा आज से शुरू, ‘बापू की कर्मभूमि’ में पहला दिन

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मिकीनगर से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम राजधानी पटना से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी रहेंगे. ये नेता होंगे मौजूद बता दें कि पश्चिम चंपारण जिले के प्रभारी मंत्री […]

Advertisement
CM Nitish: सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा आज से शुरू, ‘बापू की कर्मभूमि’ में पहला दिन

Shivangi Shandilya

  • December 23, 2024 7:13 am IST, Updated 10 hours ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मिकीनगर से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम राजधानी पटना से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी रहेंगे.

ये नेता होंगे मौजूद

बता दें कि पश्चिम चंपारण जिले के प्रभारी मंत्री और अन्य जदयू नेता पहले से ही वाल्मिकीनगर में मौजूद रहेंगे. यात्रा के इस पहले चरण में सीएम पांच जिलों में पहुंचेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे और अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और अन्य मामलों पर फीडबैक लेंगे.

पहले दिन का ब्यौरा

प्रगति यात्रा के पहले दिन सीएम सबसे पहले बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला आएंगे. इसके बाद हम मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर पंचायत के धोकराहां गांव पहुंचेंगे. यहां भी वह गांव का दौरा करेंगे और योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम यहां जीविका समूह की महिलाओं से भी मुलाकात करेंगे. जिले में 752 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और समीक्षा बैठक करेंगे.

27 को मुजफ्फरपुर में पहुंचेंगे

पहले दिन की यात्रा पूरी कर सीएम उसी दिन राजधानी लौट आयेंगे. इसके बाद वह कल यानी मंगलवार को पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. यहां वे प्रगति यात्रा में शामिल होने के बाद वापस पटना लौटेंगे. पहले चरण का तीसरा दिन 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढी में, चौथा दिन 27 को मुजफ्फरपुर में और पांचवे दिन 28 को वैशाली में होगा.

यात्रा के दौरान इन जगहों का करेंगे दौरा

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश विभिन्न योजनाओं से जुड़े इलाकों का दौरा भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के किसी गांव में भी पहुंचेंगे और वहां चल रही योजनाओं की जानकारी लेंगे. इसके बाद जिला मुख्यालय पर सीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी. जिलों में समीक्षा के दौरान निर्धारित बिंदुओं पर ही चर्चा होगी.

Advertisement