Accident: पूर्णिया में एक भंयकर हादसा, पिकअप ड्राइव ने 12 लोगों को रौंदा

पटना। बिहार में एक भयंकर हादसा हुआ है। जहां एक पिकअप वैन ने 12 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ये घटना बिहार के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में रविवार की रात को घटी। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त एक पिकअप […]

Advertisement
Accident: पूर्णिया में एक भंयकर हादसा, पिकअप ड्राइव ने 12 लोगों को रौंदा

Pooja Pal

  • December 23, 2024 6:36 am IST, Updated 11 hours ago

पटना। बिहार में एक भयंकर हादसा हुआ है। जहां एक पिकअप वैन ने 12 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ये घटना बिहार के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में रविवार की रात को घटी। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त एक पिकअप ड्राइवर ने लगभग एक दर्जन लोगों को अपनी गाड़ी से बुरी तरह से रौंद दिया।

नशे की हालत में था

जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग की मौके पर ही जान चली गई। वहीं 3 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। घायलों को पूर्णियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां मौजूद लोगों के अनुसार पिकअप वैन का ड्राइवर सोनू है, जो शराब के नशे में गांव में हंगामा कर रहा था। इस बात को लेकर गांव के लोगों में कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर जाकर पिकअप वैन लेकर आ गया और सड़क के किनारे खड़े लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाता चला गया।

घायलों का इलाज जारी

इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।

Advertisement