वैशाली में क्षत-विक्षत मिला युवक का शव, आंखें फूटी और कान गायब

पटना: वैशाली जिले के बिदुपुर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ। बिदुपुर राम जानकी ठाकुरवाड़ी के पीछे एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि शव की दोनों आंखें फूटी हुई हैं और […]

Advertisement
वैशाली में क्षत-विक्षत मिला युवक का शव, आंखें फूटी और कान गायब

Shivangi Shandilya

  • December 21, 2024 7:24 am IST, Updated 19 hours ago

पटना: वैशाली जिले के बिदुपुर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ। बिदुपुर राम जानकी ठाकुरवाड़ी के पीछे एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि शव की दोनों आंखें फूटी हुई हैं और दोनों कान गायब हैं। इस मामले में बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

दिव्यांग था मृतक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान मनोरंजन सिंह के रूप में हुई है. पटना जिले के करनौती बख्तियारपुर गांव निवासी अभय सिंह के बेटे मनोरंजन सिंह दिव्यांग थे. स्थानीय लोगों के अनुसार मनोरंजन सिंह अपनी बहन के घर पर अकेले रहते थे. मृतक की बहन और जीजा दूसरे राज्य में रहते हैं। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. सूचना पाकर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।

हत्या की आशंका

जब मनोरंजन सिंह पिछले तीन दिनों से घर से नहीं निकले तो लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को दिव्यांग का शव घर में पड़ा मिला। मृतक के शव को देखकर स्थानीय लोग हत्या बता रहे थे. लोगों ने बताया कि शव बंद कमरे में मिला, मृतक की आंखें कुचली हुई थीं और दोनों कान भी कटे हुए थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है.

Advertisement