पटना: लालू यादव की पार्टी (राजद) के विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव ने आज गुरुवार को सरेंडर कर दिया है. आज तड़के पुलिस ने रीतलाल यादव के भाई के कई ठिकानों पर उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हथियार, नोट गिनने की मशीन और 11.30 लाख रुपये नकद […]
पटना: लालू यादव की पार्टी (राजद) के विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव ने आज गुरुवार को सरेंडर कर दिया है. आज तड़के पुलिस ने रीतलाल यादव के भाई के कई ठिकानों पर उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हथियार, नोट गिनने की मशीन और 11.30 लाख रुपये नकद समेत कई चीजें बरामद हुई. इसके बाद अब पिंकू यादव ने खुद को सरेंडर कर दिया है.
बता दें कि पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ राय पर गोली चलाने के मामले में रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में दोषी पाये जाने के बाद से वह फरार थे. पुलिस ने पिंकू यादव के घर पर नोटिस भी चिपकाया था. अब पिंकू यादव के सरेंडर के बाद जब पुलिस उससे पूछताछ करेगी इससे चीजें सामने आ जाएंगी.
बता दें कि पटना के खगौल थाना कांड संख्या 284/24 में पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर अप्राथमिकी अभियुक्त पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के ठिकानों पर सुबह-सुबह छापेमारी की थी. माना जा रहा है कि छापेमारी के दौरान घर से बंदूक, 11.30 रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और वित्तीय लेनदेन और जमीन की खरीद-बिक्री के दस्तावेज मिलने के बाद पिंकू यादव ने आनन-फानन में दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
गौरतलब हो कि इसी साल अगस्त में पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बीएन राय को गोली मार दी गई थी. उस वक्त यह मामला सामने आया था कि राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने अपने कुछ लोगों को वहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का दबाव बनाया था. हालांकि गोली चलने पर बीएन राय बाल-बाल बच गये.