कब्रिस्तान, शमशान, के बहाने…पप्पू यादव ने अमित शाह को लेकर कह दी बड़ी बात

पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर मुद्दों के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विभाजनकारी पॉलिटिक्स करने का बड़ा आरोप लगाया है। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग कब्रिस्तान, श्मशान, ईद, बकरीद, जिन्ना और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर राजनीतिक […]

Advertisement
कब्रिस्तान, शमशान, के बहाने…पप्पू यादव ने अमित शाह को लेकर कह दी बड़ी बात

Shivangi Shandilya

  • December 18, 2024 10:14 am IST, Updated 4 hours ago

पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर मुद्दों के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विभाजनकारी पॉलिटिक्स करने का बड़ा आरोप लगाया है। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग कब्रिस्तान, श्मशान, ईद, बकरीद, जिन्ना और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर राजनीतिक कर अपना फायदा निकालने में लगे हुए हैं।

जनता के बीच नफरत फैलाई जा रही

उन्होंने आगे बताया कि खासकर ऐसा मुद्दा सरकार की तरफ से चुनाव के समय उठाया जाता है। जिससे जनता के बीच नफरत फैलाई जा सके और विभाजन हो ताकि वोट बैंक की राजनीति हो सके। आगे कहा “आप देखिए, जब भाजपा नेता हरियाणा जाते हैं, तो वे जाटों को निशाना बनाते हैं, अगर वे पंजाब जाते हैं, तो वे सिखों को निशाना बनाते हैं, अगर वे महाराष्ट्र जाते हैं, तो वे मराठी को निशाना बनाते हैं, जब वे यूपी और बिहार जाते हैं, तो वे यादवों को निशाना बनाते हैं, ताकि वे अपने हिसाब से राजनीति करें।

जाति जनगणना को लेकर क्या बोले?

पप्पू यादव ने जाति जनगणना को लेकर कहा कि सरकार विकास की बात करती है तो उससे पहले वे जाति जनगणना की बात क्यों नहीं करते? आपको यह देखने की जरुरत है कि किस वर्ग को अधिक सुविधा की जरुरत है। सरकार हमेशा किसानों का मुद्दा, बेरोजगारी का मुद्दा, सब छुपा देती है। चुनावी सभा में बस ऐसे मुद्दे उठाये जाते है जो सिर्फ आपस में घृणा फैलाने का काम करता है। वास्तविक मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं होती।” बीजेपी और अमित शाह की सरकार की जो नीतियों है उसपर मैं कहना चाहता हूं कि ये सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए चलाई जा रही हैं.

Advertisement