Raided: हाजीपुर के वकील के घर NIA ने की छापेमारी, खाली हाथ ही लौटना पड़ा वापिस

पटना। हाजीपुर के SDO रोड स्थित एक मकान में बुधवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम ने छापेमारी की है। बुधवार की सुबह 5 बजे से लेकर 09:15 बजे तक टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान NIA की टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। घर तलाशी लेने के बाद […]

Advertisement
Raided: हाजीपुर के वकील के घर NIA ने की छापेमारी, खाली हाथ ही लौटना पड़ा वापिस

Pooja Pal

  • December 18, 2024 8:18 am IST, Updated 6 hours ago

पटना। हाजीपुर के SDO रोड स्थित एक मकान में बुधवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम ने छापेमारी की है। बुधवार की सुबह 5 बजे से लेकर 09:15 बजे तक टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान NIA की टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। घर तलाशी लेने के बाद टीम घर से निकल गई।

मुखिया के घर पर छापेमारी की

SDO रोड स्थित संदीप कुमार सिन्हा उर्फ (छोटू) के घर पिछले 4 घंटे तक NIA की टीम ने छापेमारी की। संदीप कुमार सिन्हा उर्फ (छोटू) पटना उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता के पद पर काम करते हैं। फिलहाल छापेमारी के बारे में कुछ भी बताने से NIA और पुलिस बचती नजर आ रही है। वहीं मुजफ्फरपुर में कुढ़नी पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ भोला राय के घर पर NIA ने रेड की। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह टीम ने मुखिया के घर पर छापेमारी की है।

मुख्य सचिव ने जानकारी दी

मुखिया के घर 3 घंटे से रेड जारी है। जानकारी के मुताबिक मुखिया के रिश्तेदार को कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर ने आधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। चर्चा है कि इसी को लेकर NIA की टीम मुखिया के घर पहुंची है। नीति आयोग ने बिहार सरकार की ओर से पिछड़े जिलों को लेकर भेजे गए सभी प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है। योजना और विकास विभाग की मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इसकी जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में शामिल जिले

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत 5 क्षेत्रों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समावेशन, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल विकास और आधारभूत संरचना शामिल हैं। इसके तहत राज्य के कुल 13 जिलों औरंगाबाद, , बेगूसराय, अररिया, बांका, गया, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, जमुई, नवादा, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी शामिल हैं।

Advertisement