पटना: पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने हंगामा कर रहे छात्र की पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आज 70वीं बीपीएससी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 912 केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने पटना के […]
पटना: पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने हंगामा कर रहे छात्र की पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आज 70वीं बीपीएससी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 912 केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने पटना के कुम्हरार स्थित बापू केंद्र पर हंगामा करना शुरू कर दिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, जिला पदाधिकारी चन्द्रशेखर के साथ बापू केंद्र पहुंचे.
परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों पदाधिकारियों ने छात्रों को लगातार समझाया। इसी बीच जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने हंगामा कर रहे छात्रों में से एक को थप्पड़ जड़ दिया. कुछ छात्रों ने धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर की सील पहले से खुली थी और प्रश्नपत्र देर से दिया गया.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रश्नपत्र 40 मिनट की देरी से आया. यह भी कहा जा रहा है कि कई छात्रों को प्रश्नपत्र नहीं मिले. परीक्षा खत्म होते ही नाराज अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परीक्षा देने के बाद नाराज छात्र बीपीएससी कार्यालय के बाहर भी पहुंचे.
वहीं, कुछ छात्र आरोप लगा रहे हैं कि बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. छात्रों का आरोप है कि उन्हें बीपीएससी के अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. हम उन तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं.