Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • BPSC पास हेडमास्टरों के लिए आई बड़ी खबर, अब इस दिन से होगी काउंसलिंग

BPSC पास हेडमास्टरों के लिए आई बड़ी खबर, अब इस दिन से होगी काउंसलिंग

पटना: बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण प्राचार्यों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उनकी काउंसलिंग की तिथि बढ़ा दी गई है। 12 दिसंबर से होने वाली काउंसलिंग अब 20 दिसंबर से होगी। काउंसलिंग 20 और 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पांच स्लॉट में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक […]

Advertisement
  • December 10, 2024 8:18 am IST, Updated 3 months ago

पटना: बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण प्राचार्यों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उनकी काउंसलिंग की तिथि बढ़ा दी गई है। 12 दिसंबर से होने वाली काउंसलिंग अब 20 दिसंबर से होगी। काउंसलिंग 20 और 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पांच स्लॉट में आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक स्लॉट में होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

बता दें कि प्रत्येक स्लॉट में प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं तीन फोटो लाना अनिवार्य है। इस दौरान बीपीएससी में जमा प्रमाणपत्रों का मिलान किया जायेगा. जिससे मूल प्रमाण पत्र की जानकारी प्राप्त की जा सके।

1 नवंबर को आई थी रिजल्ट

बीपीएससी द्वारा हेड टीचर और प्रिंसिपल के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया गया था. इस परीक्षा में 42918 अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया था. जिसमें प्रिंसिपल पद के लिए 36947 उम्मीदवार और प्रिंसिपल पद के लिए 5974 उम्मीदवार सफल हुए थे.

अब 14 को होगी प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग

प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग 9 दिसंबर से होनी थी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। लेकिन इसमें बदलाव किया गया है। अब 13 दिसंबर को होने वाली प्राचार्यों की काउंसलिंग 14 दिसंबर को होगी। बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा 13 दिसंबर को है. इसलिए इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. इसमें प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग 9 दिसंबर से होनी थी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। लेकिन इसमें बदलाव किया गया है। अब 13 दिसंबर को होने वाली प्राचार्यों की काउंसलिंग 14 दिसंबर को होगी। बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा 13 दिसंबर को है. इसलिए इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. इसमें प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित कई अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित कई अभ्यर्थी शामिल होंगे.


Advertisement