पटना: आज सोमवार (09 दिसंबर) की सुबह पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ये फ्लाइट दिल्ली से शिलांग जा रही थी. SG-2950 की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों की सांसें थम गईं. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस […]
पटना: आज सोमवार (09 दिसंबर) की सुबह पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ये फ्लाइट दिल्ली से शिलांग जा रही थी. SG-2950 की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों की सांसें थम गईं. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक, हवा में विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई, जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान सुबह करीब नौ बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा. फिलहाल तकनीकी टीम उड़ान की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिलांग जाने वाले इस विमान ने सुबह 7.03 बजे दिल्ली से उड़ान भरी। इसे 10.02 बजे शिलांग पहुंचना था. लेकिन पायलट को विंडस्क्रीन में दरार नजर आई। पायलट ने जब यह देखा तो विमान पटना से गुजर रहा था. इसके बाद पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी.
वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों ने लैंडिंग की इजाजत दे दी. इसके बाद विमान की पटना में आपात लैंडिंग कराई गई. विमान को उड़ान भरने में कुछ समय लगेगा. विंडस्क्रीन बदल दी जाएगी. टेकऑफ के लिए डीजीसीए से भी इजाजत लेनी होगी. इसके बाद विमान शिलांग के लिए उड़ान भरेगा.