पटना: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज दर्शकों पर पहले दिन जैसा ही बरकरार है। चौथे दिन ‘पुष्पा 2’ ने लगभग पहले दिन जितनी ही कमाई की है. फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं चौथे दिन 141.5 करोड़ रुपये का […]
पटना: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज दर्शकों पर पहले दिन जैसा ही बरकरार है। चौथे दिन ‘पुष्पा 2’ ने लगभग पहले दिन जितनी ही कमाई की है. फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं चौथे दिन 141.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने भारत में 4 दिनों के अंदर 529.45 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर ली है. मूल रूप से तेलुगु में बनी ‘पुष्पा 2’ को हिंदी में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। चौथे दिन इसने 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोई भी बॉलीवुड फिल्म एक दिन में 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने रविवार को 141.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसने हिंदी में 85 करोड़ रुपये, तेलुगु में 44 करोड़ रुपये, तमिल में 9.5 करोड़ रुपये, मलयालम में 1.9 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 1.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 529.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मेकर्स ने बताया कि 3 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 621 करोड़ रुपये रहा. इस बीच पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 4 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म बहुत जल्द ही 1000 हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत में अब तक की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है। इससे मेकर्स निश्चित तौर पर बेहद खुश होंगे. फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपये है. इसके लिए अल्लू अर्जुन ने कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. मेकर्स ने 4 दिनों में अल्लू की फीस और बजट का हिसाब लगाया है.
‘पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं, पुष्पा एक ब्रांड’
‘पुष्पा, ढाई अक्षर, नाम छोटा है…. लेकिन साउंड बहुत बड़ा’
‘पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल खिलाड़ी है’
कौन है ये आदमी जिसे ना पैसों की परवाह है, ना पावर का खौफ, ज़रूर इसे कोई गहरी चोट लगी है
पुष्पा को फायर समझे क्या, फायर नहीं वाइल्ड फायर है
श्रीवल्ली मेरी वाइको है, और जब एक पति वाइको की सुने तो क्या होता है….पूरी दुनिया को दिखाएगा
जो मेरे हक़ का पैसा है…वो चार आना हो या आठ आना….वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो…..पुष्प का उसूल, करने का वसूल