पटना। स्वास्थ्य महकमा की सामुदायिक सीएचओ की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली को लेकर जांच चल रही है। इस बीच जांच एजेंसियों को 13 दिसंबर को प्रस्तावित बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने की सूचना मिली है। यह सूचना मिलने के बाद आर्थिक अपराध ईकाई के कान खड़े हो […]
पटना। स्वास्थ्य महकमा की सामुदायिक सीएचओ की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली को लेकर जांच चल रही है। इस बीच जांच एजेंसियों को 13 दिसंबर को प्रस्तावित बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने की सूचना मिली है। यह सूचना मिलने के बाद आर्थिक अपराध ईकाई के कान खड़े हो गए।
सभी पहलुओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। ईओयू ने इससे संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही अपना नंबर भी सार्वजनिक किया है। ईओयू ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई फोन करके सेटिंग कराने की बात कहता है तो इउस नंबर की जानकारी तुरंत ईओयू को दें। ईओयू की एक विशेष टीम इस परीक्षा में सेटिंग के माध्यम प्रश्न पत्र लीक करने का दावा करने वाले गिरोह की टोह लेने में जुटी हुई है। जांच एजेंसियों के कर्मचारियों ने अभ्यर्थी बनकर इस गिरोह के कुछ सेंटर से बातचीत की है।
इन्होंने क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराने का दावा किया है। एडवांस में 5 लाख रुपए देने की बात कही है। वहीं अब तक जितने भी मोबाइल नंबर से सेंटरों पर बात हुई है वे सभी नकली दस्तावेज पर लिए गए थे। ईओयू की टीम इन मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने में गंभीरता से लगी हुई है। इस मामले की कई स्तर पर जांच भी हो सकती है। अब तक जांच एजेंसी को कुछ अभ्यर्थी भी मिले हैं। जिन्हें सेंटिंग का लालच दिया गया है।
इन अभ्यर्थियों से यह जानकारी ली जा रही है कि इन सेंटरों ने इन्हें क्या निर्देश दिया था। किस माध्यम से पैसे का पेमेंट करने की बात कही जा रही थी।