पटना: बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर बिहार में इन दिनों अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. आज रविवार (08 दिसंबर) को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर […]
पटना: बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर बिहार में इन दिनों अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. आज रविवार (08 दिसंबर) को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है. मुख्यमंत्री जो हैं वो होश में नहीं हैं कि बिहार में क्या हो रहा है. मुख्यमंत्री जी से बिहार नहीं चल पा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है. बीपीएससी को लेकर उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों तक सर्वर डाउन रहने के कारण लाखों अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके. इसमें कोई भी छात्र की गलती नहीं हैं. आपको उन्हें एक मौका देना चाहिए. एक-दो दिन के लिए सर्वर खोला जाए ताकि अभ्यर्थी फॉर्म भर सकें।
मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि सरकार कह रही है कि आप उकसाने का काम कर रहे हैं. आग में घी डाल रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया, ”हम जनता की आवाज उठा रहे हैं.” हम युवाओं की आवाज उठा रहे हैं. हम नहीं उठाएंगे तो क्या ये लोग उठाएंगे? इन लोगों ने यह स्पष्ट क्यों नहीं किया कि पिछले 10 दिनों से क्या चल रहा था? नॉर्मलाइजेशन को लेकर जो भी चल रहा है, क्या हमें जाकर बोलना नहीं चाहिए? पहले बताना चाहिए था? आज हम डंडा चार्ज करने के बाद बता रहे हैं।”