पटना। बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। बिहार बोर्ड परीक्षा के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में 17-25 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा कराई जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं […]
पटना। बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। बिहार बोर्ड परीक्षा के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में 17-25 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा कराई जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होगी।
डेटशीट बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट और आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने डेटशीट तैयार कर ली है, जिसे किसी भी समय जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के मध्य से शुरू होने को लेकर संभावना जताई गई है। पिछली बार बिहार बोर्ड कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 को मातृभाषा के पेपर के साथ शुरू हुई थीं।
जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 को शुरू हुई थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित कराई गई थीं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक थी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थी।
बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए।
बिहार मैट्रिक, बिहार इंटर परीक्षा2025 टाइम टेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट आपकी सक्रीन पर दिखने लगेगा।
अब इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल ले।