Breaking News: खान सर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती

पटना। बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें जल्दबाजी में इलाज के लिए पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते दिन पटना में BPSC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने खान सर आए थे। दिनभर उनके साथ रहे थे और शाम […]

Advertisement
Breaking News: खान सर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती

Pooja Pal

  • December 7, 2024 12:11 pm IST, Updated 2 weeks ago

पटना। बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें जल्दबाजी में इलाज के लिए पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते दिन पटना में BPSC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने खान सर आए थे। दिनभर उनके साथ रहे थे और शाम को पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था। रात में खान सर को छोड़ दिया गया था।

अस्पताल में इलाज जारी

खान सर के सहयोगी सलमान हक ने बताया कि खान सर की तबीयत रात को ही खराब हो गई थी। उनके गले से आवाज नहीं निकल रही थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद कुछ दवा खाकर वो सोने चल गए थे, लेकिन सुबह जब खान सर उठे तो उनकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें जल्दबाजी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। खान सर इस वक्त पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

परिवर्तन से किया इंकार

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के एक बड़े समूह पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। जिससे अभ्यर्थी तितर-बितर हो गए। ये अभ्यर्थी 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में ‘परिवर्तन’ को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध कर रहे थे। हालांकि, बीपीएससी ने परीक्षा की प्रक्रिया में किसी भी तरह का परिवर्तन करने से इंकार कर दिया।

खान सर को हिरासत में लिया

बता दें कि बीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खान सर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के बाद उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। हालांकि, डीएसपी अनु कुमारी ने कहा है कि कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाने आकर वहां मौजूद मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझाने का विश्वास दिलाया।

Advertisement