प्रशांत किशोर की पार्टी का वाहन जब्त, कार से लाखों रुपये कैश बरामद

पटना: विधान परिषद (स्नातक) के उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है. चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशी अपनी तरफ से हर कोशिश आजमा रहे हैं. इस बीच मंगलवार की देर रात सीतामढी जिला पुलिस ने जन सुराज पार्टी की एक गाड़ी जब्त कर ली है. जब्त की गई गाड़ी से 1.52 लाख […]

Advertisement
प्रशांत किशोर की पार्टी का वाहन जब्त, कार से लाखों रुपये कैश बरामद

Shivangi Shandilya

  • December 4, 2024 8:45 am IST, Updated 18 hours ago

पटना: विधान परिषद (स्नातक) के उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है. चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशी अपनी तरफ से हर कोशिश आजमा रहे हैं. इस बीच मंगलवार की देर रात सीतामढी जिला पुलिस ने जन सुराज पार्टी की एक गाड़ी जब्त कर ली है. जब्त की गई गाड़ी से 1.52 लाख रुपये कैश मिले हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से ये रुपये मतदाताओं में बांटने के लिए ले जाए जा रहे थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी। पता लगाया जा रहा है कि ये रुपये किस मकसद से लाए जा रहे थे।

तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि डुमरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार से रुपयों से भरे बैग के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोग जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जिस गाड़ी से रुपयों से भरा बैग बरामद किया गया. इस पर भारत सरकार लिखा हुआ है. गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होना है. हिरासत में लिए गए लोगों पर चुनाव के लिए मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया जा रहा है.

प्रत्याशी के पक्ष में मांग रहे थे वोट

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले विनायक गौतम जन सुराज पार्टी से उम्मीदवार हैं. जन सुराज पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर लगातार सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई बैठकें कीं और मतदाताओं से अपने उम्मीदवार को चुनाव में जीताने की अपील की थी. एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

5 दिसंबर को वोटिंग

इस मामले में डुमरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है. बता दें कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव चार जिलों को कवर करते हुए आयोजित किया जाता है जहां स्नातक मतदाता हैं। इस उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को इन चार जिलों सीतामढी, शिवहर, वैशाली और मुजफ्फरपुर में वोटिंग है. देवेश चंद्र ठाकुर के जेडीयू सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

Advertisement