बिहार के कई जिलों में गिरा तापमान, ये लोग रहे अधिक सावधान

पटना: बिहार के 8 जिलों में तापमान में अचानक गिरावट से मुश्किलें बढ़ गई हैं. खासकर न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही लोगों से इस मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने को कहा गया है. तापमान में उतार-चढ़ाव […]

Advertisement
बिहार के कई जिलों में गिरा तापमान, ये लोग रहे अधिक सावधान

Shivangi Shandilya

  • December 3, 2024 2:46 am IST, Updated 2 days ago

पटना: बिहार के 8 जिलों में तापमान में अचानक गिरावट से मुश्किलें बढ़ गई हैं. खासकर न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही लोगों से इस मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने को कहा गया है. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं।

नवादा में अधिक ठंड

नवादा जिला में ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम तेजी से बदल रहा है. हालांकि जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी अंतर है. जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया जा रहा है. ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच 15-16 डिग्री का अंतर लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है.

डॉक्टरों ने सतर्क रहने की दी सलाह

बिहार के कुछ जिलों के लोग ठंड से बेहाल हैं. दिन में तो गर्मी महसूस होती है, लेकिन शाम होते-होते ठंड होने लगती है। सुबह के समय कोहरा भी लगा रहता है. ठंड के प्रभाव से लोग बीमार पड़ रहे हैं. डॉक्टरों ने बुजुर्गों और युवाओं को ठंड से बचाव की सलाह दी है। लोगों को सुबह की सैर के दौरान सावधानी बरतने को कहा गया है.

बच्चों को अधिक परेशानी

मौसम में बदलाव के बाद घने कोहरे और धुंध के कारण ठंड अचानक बढ़ गई है. इस ठंड में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस मौसम में लोगों की थोड़ी सी लापरवाही बच्चों को बीमार बना सकती है। ठंड के मौसम में बच्चे न केवल सर्दी-खांसी से बल्कि बुखार, उल्टी, दस्त, त्वचा संक्रमण या चकत्ते, निमोनिया, पेट दर्द, सूखी खांसी, वायरल संक्रमण आदि से भी पीड़ित होते हैं।

Advertisement