Vastu Upay: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें बालों में कंघी, खुले चूल रखना दलिदर को बुलाने के बराबर

पटना: हिंदू धर्म में कई ऐसे काम वर्जित हैं, जिन्हें सूर्यास्त के बाद नहीं किया जाता है। इसी में से एक है सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना और कंघी करना, जिसे अशुभ माना गया है। प्राचीन काल से चली आ रही कुछ मान्यताएं आज भी वैसी ही हैं और महिलाओं के लिए सूर्यास्त […]

Advertisement
Vastu Upay: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें बालों में कंघी, खुले चूल रखना दलिदर को बुलाने के बराबर

Shivangi Shandilya

  • December 3, 2024 2:41 am IST, Updated 2 days ago

पटना: हिंदू धर्म में कई ऐसे काम वर्जित हैं, जिन्हें सूर्यास्त के बाद नहीं किया जाता है। इसी में से एक है सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना और कंघी करना, जिसे अशुभ माना गया है। प्राचीन काल से चली आ रही कुछ मान्यताएं आज भी वैसी ही हैं और महिलाओं के लिए सूर्यास्त के बाद बाल खुले रखना और उनमें कंघी करना अति अशुभ माना गया है।

जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि महिलाओं को सूर्यास्त के बाद बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद हमारे आसपास नकारात्मक शक्तियों का वास हो जाता है। ऐसे में अगर महिलाएं रात के समय बालों में कंघी करती हैं या बाल खुले रखती हैं तो नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है।

कंघी में बाल छोड़ना अशुभ

कई महिलाएं कंघी करने के बाद कंघी को साफ नहीं करती हैं। ऐसा करना अशुभ होता है. कंघी को तुरंत साफ कर लेना चाहिए लेकिन कंघी में फंसे टूटे बालों को सूर्यास्त के बाद बाहर नहीं फेंकना चाहिए। इन्हें भी अगले दिन सूर्योदय के बाद कूड़े में फेंक देना चाहिए।

रात में खुले बाल न रखें

महिलाओं को रात के समय बाल खुले करके नहीं सोना चाहिए। ज्योतिष और वास्तु में इसे अशुभ माना गया है। सूर्यास्त के बाद बाल खुले रखना परिवार के लिए अच्छा नहीं होता है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि अगर किसी महिला के हाथ से कंघी करते समय कंघी नीचे गिर जाए तो उसे कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।

Advertisement