पटना। शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है। गुरुवार को विधानसभा में जमकर काफी हंगामा हुआ। पहले स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष के विधायाकों ने विधानसभा में हंगामा किया। फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के विधायकों की हवा निकल गई। सरकार को घेरने की तैयारी इसके […]
पटना। शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है। गुरुवार को विधानसभा में जमकर काफी हंगामा हुआ। पहले स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष के विधायाकों ने विधानसभा में हंगामा किया। फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के विधायकों की हवा निकल गई।
इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के मशहूर विधायक भाई वीरेंद्र सीएम नीतीश कुमार की कुर्सी पर जा बैठे। महागठबंधन विधायकों के हंगामे के बीच राजद नेता की इस हरकत से सत्ताधारी विधायक विधानसभा में शोर मचाने लगे। इसके बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष से इसको लेकर कार्रवाई की मांग की। आज भी विपक्ष के विधायक जमीन सर्वे, वक्फ बिल संशोधन, स्मार्ट मीटर और 65 फीसदी आरक्षण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में लग गई है।
वहीं सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नोत्तर काल से शुरू हुई। पहले अल्प सूचित और तारांकित सवाल पूछे जाएंगे। सदन के आखिरी दिन गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे। दोपहर में गैर सरकारी संकल्प को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। आरजेडी विधायक अखतरुल इस्लाम शाहीन का कहना है जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। तब तेजस्वी यादव ने 5 लाख से ज्यादा रोजगार दिया।
एनडीए सरकार में बेरोजगारी अपने चरम पर है। युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है। यदि भर्तियां निकाली भी जाती है तो मामला कोर्ट में पहुंच जाता है। बहाली रुक जाती है। नौकरी जरुरी है तेजस्वी। वही युवाओं को रोजगार दे सकते हैं।