Kal ka Mausam: आगामी दिनों में रहे कड़ाके की ठंड झेलने के लिए तैयार, इन राज्यों में अलर्ट जारी

पटना: नवंबर के आखिरी दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. यूपी-बिहार, पंजाब से लेकर हरियाणा तक कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हो सकती है. पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण […]

Advertisement
Kal ka Mausam: आगामी दिनों में रहे कड़ाके की ठंड झेलने के लिए तैयार, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Shivangi Shandilya

  • November 28, 2024 10:59 am IST, Updated 5 hours ago

पटना: नवंबर के आखिरी दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. यूपी-बिहार, पंजाब से लेकर हरियाणा तक कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हो सकती है. पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में तापमान गिर गया है।

इन राज्यों में घना कोहरा छाने की आशंका

ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तर भारत में घना कोहरा की स्थिति बनी हुई है. 10 से ज्यादा राज्य मौजूदा समय में घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राजधानी दिल्ली में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.अगले दो दिनों तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है. इसके साथ यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, बिहार, झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

जम्मू में हुई बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ जाएगी.

यूपी में भी बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के कारण ठंड काफी बढ़ गई है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा से लोग कांपने लगे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि एक-दो दिन में ठंड और बढ़ेगी और कई जिलों में घना कोहरा भी छाएगा.

बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बिहार के लगभग जिलों में घना कुहांसा छाया रहेगा। इस दौरान यहां के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहित कई अन्य जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि पटना और दक्षिण बिहार में हल्का कोहरा छाया रह सकता है।

Advertisement