भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 400 छात्रों पर FIR, रैगिंग से जुड़े हैं तार

पटना: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बड़ी ख़बर सामने आई है। कॉलेज के 400 अज्ञात छात्रों पर मामला दर्ज किया गया है. रैगिंग की शिकायत के बाद कॉलेज हॉस्टल में पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच झड़प के मामले में यह कार्रवाई की गई है. यह मामला तीन पुलिसकर्मियों के अलग-अलग बयान पर दर्ज की गई […]

Advertisement
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 400 छात्रों पर FIR, रैगिंग से जुड़े हैं तार

Shivangi Shandilya

  • November 28, 2024 10:57 am IST, Updated 6 hours ago

पटना: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बड़ी ख़बर सामने आई है। कॉलेज के 400 अज्ञात छात्रों पर मामला दर्ज किया गया है. रैगिंग की शिकायत के बाद कॉलेज हॉस्टल में पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच झड़प के मामले में यह कार्रवाई की गई है. यह मामला तीन पुलिसकर्मियों के अलग-अलग बयान पर दर्ज की गई हैं. झड़प के बाद अब यह मामला नए चरम पर पहुंच गई है.

केस दर्ज होने के बाद उठ रहे कई सवाल

बता दें कि हॉस्टल कैंपस में पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच हाथापाई का मामला तूल पकड़ लिया है। जिसमें चार सौं बच्चों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस कार्रवाई से अब सवाल उठ रहा है कि जब घटना एक ही है और घटनास्थल भी एक ही है तो पुलिस को तीन अलग-अलग बयानों पर मामला दर्ज करने की जरूरत क्यों पड़ी. सभी मामलों की जांच अलग-अलग पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौंपी गयी है.

25 नवंबर की रात की घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 नवंबर की रात भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर लाठीचार्ज किया. छात्रों के अलावा शिक्षकों, प्रिंसिपल और सुरक्षा पर्यवेक्षक पर भी लाठीचार्ज किया गया। SSP के आदेश पर छात्रों को हॉस्टल खाली कराकर उन्हें अपने-अपने घर भेज दिया गया था. हालांकि आज गुरुवार से अब स्टूडेंट्स हॉस्टल में वापस लौट रहे हैं।

पुलिस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा

भागलपुर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये तीन मामलों में 400 अज्ञात छात्रों को आरोपी बनाया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कॉलेज प्रबंधन ने भी कहा है कि वह इस मामले में कोर्ट और कानून की मदद लेगा. बता दें कि एक ही घटना को लेकर दो अलग-अलग एफआईआर मामले में भागलपुर पुलिस को कोर्ट के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ चुका है.

Advertisement