अजमेर दरगाह मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने नेहरू को लेकर कह दी बड़ी बात, बांग्लादेश मामले में संयुक्त राष्ट्र हस्तक्षेप करें

पटना: देश भर में एक बार फिर अजमेर शरीफ दरगाह का मुद्दा सुर्ख़ियों में है। इसको लेकर अब नया विवाद शुरू है। हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दरगाह के सर्वेक्षण की मांग की है. उनका दावा है कि यह दरगाह कब्र नहीं बल्कि शिव मंदिर थी. मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो […]

Advertisement
अजमेर दरगाह मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने नेहरू को लेकर कह दी बड़ी बात, बांग्लादेश मामले में संयुक्त राष्ट्र हस्तक्षेप करें

Shivangi Shandilya

  • November 28, 2024 9:39 am IST, Updated 5 hours ago

पटना: देश भर में एक बार फिर अजमेर शरीफ दरगाह का मुद्दा सुर्ख़ियों में है। इसको लेकर अब नया विवाद शुरू है। हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दरगाह के सर्वेक्षण की मांग की है. उनका दावा है कि यह दरगाह कब्र नहीं बल्कि शिव मंदिर थी. मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. हालांकि इस दावे पर दरगाह कमेटी के लोगों ने अपत्ति जताई है। वहीं अब बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.

मौजूदा स्थिति के लिए नेहरू जिम्मेदार

गिरिराज सिंह ने भारत में मौजूदा स्थिति के लिए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह में कोर्ट ने सर्वेक्षण का निर्देश दिया है तो इसमें परेशानी क्यों हो रही है? यह सच है जब मुगल का शासन था तो हमारा मंदिर तोड़ा गया था. अगर नेहरू की तरफ से मंदिर को मस्जिद बनाने पर पाबंदी लगा दी जाती तो आज हमें ऐसे लड़ना नहीं पड़ता.

बांग्लादेश मुद्दे पर बोले गिरिराज सिंह

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वहां की सरकार उग्रवादियों के दबाव के आगे झुक गई है. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारों में कोई मतभेद नहीं है. भारत की मोदी सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है और मैंने कल भी यही कहा था. मैं आगे कहूंगा कि संयुक्त राष्ट्र को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, खासकर बांग्लादेश में।

Advertisement